ट्रेन में सवार महिला से टीटीई ने की अभद्रता, रेल थाना अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश

City Post Live - Desk

ट्रेन में सवार महिला से टीटीई ने की अभद्रता, रेल थाना अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय की रहने वाली एक महिला ने पटना के सीनियर DCM विनीत कुमार पर आरोप लगाया है कि कि DCM ने टिकट के नाम पर पहले महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया फिर हत्या के उदेश्य से चलती ट्रेन से धक्का देने की कोशिश की. इस घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी भी हुई है. जानकारी के अनुसार महिला अपनी ढ़ाई साल की बेटी के साथ सहरसा से राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में सवार होकर पटना आ रही थी.

ट्रेन के मोकामा पहुंचने पर सीनियर डीसीएम विनित कुमार और उनकी टीम उसमें सवार हुई. रनिंग ट्रेन में पैसेंजर्स के टिकट चेक किए जाने का काम शुरू हुआ. विनित कुमार और उनकी टीम ने बगैर टिकट सफर कर रही सुप्रिया भारती को भी पकड़ा. महिला के अनुसार टिकट चेकिंग करने के दौरान टीटीई ने सुप्रिया भारती से दुर्व्यवहार किया. उसके उसके सिने पर हाथ रख धक्का दिया और सारा सामन ट्रेन के बाहर फेंक दिया गया. इतना ही नहीं महिला और उसके बच्चे को ट्रेन के बाहर धकेल कर उतार दिया. हालांकि महिला का पटना पहुंचना जरुरी था जिसके बाद वो दुसरे बोगी में चढने का प्रयास करने लगी. इसी बीच महिला को DCM विनीत ने लात लगा धक्का देने लगा.

हालांकि ट्रेन खुल जाने और दुसरे यात्रियों के कहने पर उसने उसे अन्दर आने दिया. जिसके बाद 975 रुपए का फाइन के साथ टिकट काटा गया. और महिला पटना पहुंची. पटना जंक्शन उतरने के बाद महिला ने  DCM विनीत से जब इस हरकत का जबाव माँगा गया तो वो भड़क गए और महिला जो एक लात दे मारें. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत लिखित रूप में रेल थाना अध्यक्ष को की है.

इस मामले में DCM विनीत का कहना है कि उसने जब टिकट बनाने को कहा तो महिला उसपर भड़क गई और गाली-गलौज करने लगी. इतना ही नहीं महिला ने जांच टीम में शामिल एक टीटीई का मोबाइल फोन ही फोड़ डाला. हालांकि इस मामले में रेल थाना अध्यक्ष ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. लेकिन मामले में दो एफआईआर दर्ज की जायेगी. पहला महिला का जबकि दूसरा सीनियर डीसीएम की ओर से. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने DCM विनीत को तलब कर रेल थाने में ​लिखित तौर पर ​कंप्लेन दर्ज कराने की बात कही है. इस केस की जांच की जिम्मेवारी डीएसपी हेडक्वार्टर को दी गई है. वहीं रेल थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले में जो भी जिम्मेवार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

 

Share This Article