पटना : नौबतपुर में संदेहास्पद स्थिति में ट्रक के खलासी की हुई मौत, तीन लोगों पर हत्या का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में एक डंपर ट्रक खलासी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। वही मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर नौबतपुर थाना पहुंचे। मृतक खलासी की पहचान पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थाना क्षेत्र निवासी राकेश यादव का 22 वर्षीय पुत्र रितेश उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। जो बालू के डंफर ट्रक में खलासी का काम करता था ।

मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज के ही एक डंपर ट्रक में मृतक रितेश खलासी का काम करता था। वही पालीगंज से बालू लादकर डंफर ट्रक चालक मुन्ना के साथ नौबतपुर आया हुआ था। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना फ़ोन से मिली कि रितेश को बिजली का करंट लगा है और नौबतपुर में एक अस्पताल में भर्ती हैं वही परिजन जब नौबतपुर पहुंचे तब रितेश को अस्पताल में ना पाया ।वही अस्पताल के कर्मियों के द्वारा पता चला कि रितेश की मौत अस्पताल में भी हो गई थी तब भी ट्रक चालक और मालिक उसे पटना ले जा रहे थे।

मृतक रितेश के फूफा नीतीश कुमार ने बताया जब हम लोग नौबतपुर अस्पताल पहुंचे तब रितेश वहां पर नहीं था अस्पताल के लोगों ने बताया कि उसे लोग पटना ले गए लेकिन उसकी मौत नौबतपुर में ही होगा था।वही जब पटना गए तो दीघा पुल के पास ही शव देखा तब शव को छोड़कर ट्रक ड्राइवर मालिक और अन्य लोग फरार हो गए। वहीं इसकी सूचना नौबतपुर पुलिस को दी जिसके बाद नौबतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि बिजली करंट लगने का कोई भी निशान शरीर पर नहीं है सीना पर काफी चोट है और सर से खून भी बहा रहा है रितेश को ट्रक ड्राइवर, मालिक और अन्य लोगों ने मिलकर हत्या की और शव को ठिकाने लाने के लिए पटना ले जा रहे थे।

इसके अलावा मृतक के परिजनों ने बताया कि मौत होने के बाद डंफर ट्रक के मालिक ने 1लाख रुपया देख केस न करने की धमकी भी दिया था । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है। वही इस संबंध में नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक की मौत प्रथम दृष्टया बिजली से प्रतीत होती है लेकिन मृतक के परिजनों के तरफ से डंपर मालिक, ट्रक ड्राइवर एव अन्य लोगों के खिलाफ हत्या को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मृतक का मौत बिजली से हुई है या उसकी हत्या की गई है। लिखित आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की कार्रवाई में आग लग गई है।

पटना के नौबतपुर से निशाँत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article