सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पुलिस ने महज 24 घन्टे में मामले का खुलासा कर दिया है। दरअसल दो दिन पहले एक 8 वर्षीय बच्चे और 6 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था, इसके एक दिन बाद एक महिला का भी शव बरामद हुआ। तीनों शव मोकामा के सूर्य नारायण घाट के आसपास बरामद हुआ ।
शवों की पहचान अर्चना देवी, पति सुजीत पासवान ग्राम कन्हाईपुर के रूप और 8 वर्षीय अभी और 6 वर्षीय खुशी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष राजनन्दन ने बताया कि मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा था, अर्चना देवी का सुजीत के ही किसी रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब सुजीत को हुई तो उसने दोनों बच्चे और पत्नी की हत्या अपने भाई, पिता और माँ के साथ मिलकर कर दी और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गंगा में फेंक दिया।
इधर पुलिस ने मृतका अर्चना देवी के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और सुजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकी उसके भाई पिता और माँ की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। पुलिस की माने तो सुजीत ने अपना गुनाह कुबुल भी कर लिया है।
रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट