दरोगा हत्या मामले में जांच को पहुंचे त्रिहुत आईजी गणेश कुमार, लोगों से जुटा रहे जानकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शराब कारोबारियों का शिकार बने दरोगा दिनेश राम हत्या मामले में जांच करने त्रिहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान आईजी ने सर्वप्रथम भारत नेपाल बॉर्डर स्थित मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की गहनता से जांच करते हुए एसपी, मेजरगंज थानाध्यक्ष, चौकीदार समेत अन्य पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। इस दौरान आईजी काउंटर में मारे गए अपराधी रंजन सिंह के घर पहुंच परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ले रहे हैं।

बता दें कि बीते बुधवार को सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाने के कुआरी मदन गांव में गुप्त सूचना पर दोपहर 11 बजे गांव पहुंची पुलिस टीम ने शराब और रंगदारी मामले के एक अभियुक्त रंजन के घर की घेराबन्दी की। पुलिस की भनक पाते ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में मेजरगंज थाना के दरोगा दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे, लेकिन जब तक दरोगा को अस्पताल लाया जाता उनकी मौत हो गई।

वही जख्मी चौकीदार का ईलाज चल रहा है। हालांकि इस घटना में अपराधी रंजन की भी मौत हो गयी है, जिसकी मौत गैंगवार में बताया जा रहा, जबकि पुलिस ने रंजन की मौत पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। इधर मृतक अपराधी के मौत के बाद आक्रोशत लोगों ने स्थानीय पुलिस पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए सीतामढ़ी मेजरगंज पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया था।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Share This Article