अवैध ट्रैवल एजेंसियों पर शकंजा कसने की तैयारी में परिवहन विभाग
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी में बस, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग ट्रैवल एजेंसियां बिना लाइसेंस के कर रही हैं। इन अवैध एजेंसियों पर परिवहन विभाग अब शिकंजा कसने की तैयारी में है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि बिना लाइसेंस के बस, ट्रेन और हवाई जहाज के टिकटों की बुकिंग करने वाली ट्रैवल एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया है। इन एजेंसियों ने यदि दस दिन के अंदर परिवहन विभाग से लाइसेंस नहीं लिया तो इनके खिलाफ पूरे शहर में धर=पकड़ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 600 से अधिक ट्रैवल एजेंसियां हैं।
जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कराया है लेकिन आरटीओ ऑफिस से लाइसेंस नहीं लिया है और मनमाना कमीशन यात्रियों से ले रही हैं। शहर में अवैध तरीके से खुली ट्रैवल एजेंसियां यात्रियों का ब्योरा भी अपने पास नहीं रखती हैं। इससे किसी तरह की अनहोनी घटना होने पर संबंधित व्यक्ति के बार में काई जानकारी नहीं मिलती। इसलिए परिवहन विभाग ने अवैध एजेंसियों को सख्त चेतवानी दी है। परिवहन विभाग की नोटिस के बाद राजधानी की ट्रैवल एजेंसियों में खलबली मच गई है।