पटना के 19 SHO समेत 26 SI का तबादला, कोतवाली-शास्त्रीनगर को मिले नए थानेदार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में बढ़ते अपराधिक वारदातों को देखते हुए बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला कर दिया गया है. पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने 19 थानेदारों समेत कुल 26 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है.इस सूचि में  सबसे पहला नाम सब इंस्पेक्टर निशांत कुमार का  है. उन्हें अब पटना सिटी के आलमगंज थाना में भेजा गया है. लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम सब इंस्पेक्टर चंद्रभानू का है जिम्हें रूपसपुर थाने से पटना के ग्रामीण इलाके खुशरुपुर का नया थानेदार बनाया गया है.

निशांत कुमार को      राजीव नगर से थानाध्यक्ष आलमगंज बनाया गया है. चंद्रभानू रूपसपुर थानाध्यक्ष  को खुस्रुपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है.मधुसूदन कुमार को मनेर से रूपसपुर थाना भेंज गया है.राजीव रंजन सिंह को जानीपुर से हटाकर अथमलगोला थानाध्यक्ष बनाया गया है.सरोज कुमार को खुशरुपुर से हटाकर राजीव नगर और गौरव सिन्धु  को सालिमपुर से हटाकर     दुल्हिन बाजार भेंज गया है.संतोष कुमार 2 नेऊरा OP प्रभारीको कादिरगंज थानाध्यक्ष, इंद्रजीत कुमार सिंह को रानी तालाब से गोपालपुर क. अ. नि बनाया गया है. मुन्ना कुमारको दनियावां थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए समियागढ़ OP प्रभारी बनाया गया है.

अमरेंद्र कुमार को शाहजहांपुर से PMCH TOP प्रभारी बनाकर भेंज गया है.सकेंद्र कुमार बिन्द  को पीपरा थानाध्यक्ष और उत्तम कुमार को अथमलगोला की जगह जानीपुर थानाध्यक्ष,रमण प्रकाश वशिष्ठ को पंडारक से हटाकर ​​​​शास्त्रीनगर क. अ. नि नियुक्त किया गया है.रवि रंजन सिंह को हाथीदह से कोतवाली क.अ.नि के पद पर तैनात किया गया है.अरूण कुमार को शाहजहांपुर, संजय कुमार     को सालिमपुर थानाध्यक्ष,प्रवीण कुमार सिंह को पंडारक थानाध्यक्ष बनाया गया है.जितेंद्र राम     को सकसोहरा थानाध्यक्ष,शोएब अख्तर    को हाथिदह थानाध्यक्ष,सत्येंद्र कुमार 2 को भगवानगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है.

इसी तरह से आलोक कुमार को मनेर थानाध्यक्ष,अभिषेक रंजन स्पेशल सेल, को पटना     गोपालपुर थानाध्यक्ष, प्रमोद कुमार को दनियावां थानाध्यक्ष,धर्मेंद्र प्रसादको नदी थानाध्यक्ष,धर्मेंद्र कुमार -1 को नेऊरा OP प्रभारी और सतीश कुमार को गोपालपुर क.अ.नि   के पद से हटाकर रानीतालाब थाने का अध्यक्ष बनाया गया है.अब देखना ये है कि थानेदारों के इस तबादले का अपराध नियंत्रण पर क्या असर पड़ता है.

Share This Article