मोकामा सटल ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी पास कराने पर भड़के यात्री, किया जमकर हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : ट्रेनों के लेट लतीफी को लेकर यात्री बेहद परेशान हैं. सोमवार को उनका सब्र का बांध टूट गया और हंगामे पर उतर आये. राजधानी पटना के खुसरूपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.यात्री  मोकामा सटल ट्रेन को सही समय पर नहीं गुजारने को लेकर नाराज थे. यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और रेलवे मुर्दाबाद के नारे लगाए. सूचना के अनुसार तय समय से कई घंटे बिलम्ब होने से यात्री नाराज थे. नाराज यात्रियों ने  खुसरूपुर स्टेशन पर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस जाम के कारण  अप और डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है.

सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार  खुसरूपुर  स्टेशन पर मोकामा सटल ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी को पास करा दिया गया. बस इसी बात को लेकर रेलयात्री आक्रोशित हो गए. स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाने लगे. रेल यात्रियों का बवाल बढ़ता देखकर प्रशासन ने डाउन धनबाद इंटरसिटी ट्रेन को आउटर सिग्नल पर ही रोक दिया गया है. फिलहाल अप और डाउन लाइन पर परिचालन बाधित है. खुसरूपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों के हंगामे के कारण फतुहा स्टेशन पर दानापुर राजगीर इंटरसिटी ट्रेन खड़ी है. ट्रेनों के लेट  होने के कारण रेल यात्रियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. फिलहाल रेलवे प्रशासन पूरे मामले को सुलझाने में जुटा है.

Share This Article