सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी, टीपीसी के एक हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली की 17 मामलों में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक डॉ0 शम्स तबरेज ने बताया कि पाकरडांड थाना में 22 जून को लेवी का एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें एक संवेदक से टीपीसी उग्रवादी के नाम पर लेवी मांगी गई थी। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। तकनीकी सेल के सहयोग से पता लगा कि लेवी के लिए फोन बिहार के अरवल से आया था।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और पाकरडांड थाना प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में टीम गठित हुई। टीम मे शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी बिहार के अरवल पंहुचे। यहां बिहार पुलिस के सहयोग से छानबीन शुरू की गई। इधर सिमडेगा पुलिस की तकनीकी सेल आरोपी का लगातार ट्रेस करती रही। तकनीकी सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पटना के पालीगंज पंहुची। पुलिस ने पालीगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर, अंकुरी से लेवी मांगने वाले गणेश प्रसाद उर्फ गणेश साव उर्फ हिप्पी को को धर दबोचा। उसके पास से पुलिस को लेवी की सूची मिली। गिरफ्तार नक्सली पटना के खीरी मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज, जामहारू का रहने वाला है।आरोपी के खिलाफ बिहार में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 17 नक्सली मामले दर्ज हैं।