टीपीसी उग्रवादियों व सुरक्षाबलों में हुई मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/ पलामू: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल इलाके में बुधवार को तृतीय प्रस्तुत कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल पलामू व चतरा का बॉर्डर क्षेत्र है। जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर उग्रवादी मौके से भागने में कामयाब रहे। वहीं, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक इंसास, कार्बाइन, रायफल बरामद किया। सुरक्षाबलों में जगुवार व जिला पुलिस के जवान शामिल थे ।
सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ टीपीसी उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे। जवानों को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से भाग निकले। वहीं सुरक्षाबलों ने जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो इंसास, कार्बाइन, रायफल बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में टीपीसी उग्रवादी शशिकांत दस्ते के सदस्य शामिल थे।