सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री और भाजपा विधायक नारायण प्रसाद साह के पुत्र की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया हरदिया गाँव में जहां बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह का घर हैं. उन्हीं के बगीचे में स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री जी के पुत्र सहित अन्य कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी अनुसार मंत्री जी के बगीचे में खेल रहे लड़कों को उनके पुत्र एवं कर्मी मना करने गए थे. लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकली और फायरिंग कर दी.
इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे भड़क गए. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के पुत्र और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. हालंकि अभीतक मंत्री नारायण प्रसाद साह की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. तोड़-फोड़ के अलावा कोई भी गम्भीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन इतना जरुर है कि जिस तरह मंत्री जी के के पुत्र द्वारा फायरिंग की गई और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है वो, बिहार के विपक्षी दलों के लिए हॉट टॉपिक जरुर बनेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चंपारण