अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से करता था छेड़छाड़, अभिभावकों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल

City Post Live - Desk

अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा से करता था छेड़छाड़, अभिभावकों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा के लालबाग मोहल्ला स्थित पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जब इस बात का पता चला तो शिक्षक की ख़बर लेने के लिए स्कूल में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिसके बाद अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा और शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. मौके पर तुरत पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने के लिए जमकर लाठियां भाजीं, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया.

दरअसल जूनियर क्लास में हिंदी पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर आरोप है कि वो स्कूल में पांचवी क्लास की बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़खानी करता था. स्कूल की पांचवीं में पढने वाली एक छात्रा  ने इसके बारे में अपनी मां को बताई. मां ने तुरंत परिवार वालों को जानकारी दी. घरवाले आग बबूला हो गए. लेकिन रविवार का दिन होने के कारण परिजनों ने सब्र रखा. लेकिन सोमवार की सुबह स्कूल खुलते ही मामला सभी अभिभावकों तक जा पहुंचा और अभिभावकों के साथ स्थानीय लोग शिक्षक को सबक सिखाने स्कूल आ धमके.

इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश इतना था कि आरोपी को जिन्दा जला देने की कोशिश  शुरू कर दी. लेकिन  मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.  शुरुआत में लोगों ने प्राचार्य से शिकायत की. लेकिन जब प्राचार्य कारवाई करने की बजाय ताल मटोल करने लगा तो लोग भड़क गए .फिर क्या था  लोगों ने प्राचार्य सुजीत कुमार मिश्रा की धुनाई कर डाली. इतना ही नहीं स्कूल में जमकर तोड़फोड़ मचाई. जिससे बच्चे काफी डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. बाद में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने अपनी सूझबूझ से सभी आक्रोशितों को ऊपरी तल से नीचे भेजा.सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया.

इस घटनाक्रम के बीच आरोपित शिक्षक कुमार आनंद शंकर को एक कमरे में बंद कर रखा गया था, जिसपर लोगों ने हमला कर दिया. बीच-बचाव करने के चक्कर में  आरोपित शिक्षक की पत्नी, पुत्री एवं अन्य एक छात्रा की पिटाई हो गई. मामले के बिस्फोटक होते देख पुलिस की फ़ौज स्कूल पहुंची और लोगों के ऊपर जमकर लाठीचार्ज कर दिया .लोगों ने भी मुकाबला किया. इस झड़प में कई पुलिसवाले और अभिभावक घायल हो गए . बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कर दरभंगा पुलिस प्रशासन  आरोपित शिक्षक कुमार आनंद शंकर को गिरफ्तार कर गाड़ी पर बिठाकर थेन ले जा पाई . आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया.

इस मामले में पुलिस ने प्राचार्य सुजीत कुमार मिश्रा के अलावा स्कूल के गार्ड एवं आया को भी गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ राकेश गुप्ता एवं सदर सीओ राकेश कुमार ने अपनी मौजूदगी में स्कूल को सील कर दिया . जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेश प्रसाद सिंह ने स्कूल पहुंचकर मामले की पड़ताल की. उन्होंने घटना की निंदा की और कहा कि जांच कर स्कूल के निबंधन को रद कर दिया जाएगा.

बता दें भगवानदास मोहल्ले के रहने वाले आरोपित शिक्षक कुमार आनंद शंकर जूनियर क्लास में हिंदी पढ़ाते हैं. लेकिन, इस आड़ में स्कूली छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़खानी करते थे. पांचवीं वर्ग की एक छात्रा के साथ भी शनिवार को ऐसी घटना घटी. इस बात को एक बच्ची ने अपनी मां को बताई और छात्रा के परिजन ने स्कूल पहुंचकर आरोपित शिक्षक की पहचान कराई. इसके बाद बवाल शुरू हो गया.

Share This Article