युवती के साथ छेड़खानी करना एक मनचले युवक को पड़ा काफी महंगा,लोगों ने युवक की कर दी जमकर पिटाई|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- विभागीय नियम की अनदेखी कर चल रहे नर्सिंग होम की , जिलास्तरीय जांच टीम ने पहुंचकर किया जांच   –कटिहार के कुरसेला प्रखंड में बिना मानक के व विभागीय नियम की अनदेखी कर चल रहे नर्सिंग होम को जिलास्तरीय जांच टीम ने पहुंचकर किया जांच । निजी नर्सिंग होम में अचानक जांच टीम पहुंचने पर नर्सिंग होम के संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा । वही जांच टीम की जानकारी पर निजी क्लीनिक , जांच घर , अल्ट्रासाउंड संस्थानों में हरकंप मचा रहा । वहीं जांच दल में एसडीएम शंकर शरण ओमी , डीआईओ डी. एन. झा , पीएचसी प्रभारी डॉ अमरलाल थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह पुलिस बल सहित शामिल थें । इस दौरान मां पार्वती हॉस्पिटल , लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड डेंटल केयर , गणपति हॉस्पिटल , मोरिया अल्ट्रासाउंड का जांच किया गया । लेकिन इनमें से अधिकांश के पास मानक के अनुरूप नर्सिंग होम में कई खामियां पाई गई साथ ही यहां की साफ सफाई विधि व्यवस्था और प्रयाप्त हॉस्पिटल स्टाफ की कमी पाई गई। वही हॉस्पिटल संचालकों से हॉस्पिटल मैनेजमेंट करने के कोर्स की जानकारी पूछी गई । जहां संचालक द्वारा हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स नहीं करने की बात कही गई । वही हॉस्पिटल के कर्मियों की अटेंडेंस रजिस्टर की भी जांच की गई।

 

युवती के साथ छेड़खानी करना एक मनचले युवक को पड़ा काफी महंगा,लोगों ने युवक की कर दी जमकर पिटाई

कटिहार में युवती के साथ छेड़खानी करना एक मनचले युवक को काफी महंगा पड़ गया। छेड़खानी करते देख स्थानीय लोगों ने मनचले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। घटना नगर थाना गेट के समीप की है। लगभग 1 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा नगर थाना के मुख्य परिसर के समीप चलता रहा। हंगामा की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों के आक्रोश से उस मनचले युवक को पुलिस ने बचाया। जहां लोगों की पिटाई से मनचला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Share This Article