नकली हथियार लहराना पड़ा तीन युवकों को भारी, पुलिस ले गई गिरफ्तार कर तो हुआ खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सड़कों पर नकली हथियार लहरा कर वीडियो बनाना और फिर वायरल करना उस वक्त तीन युवकों को महंगा पड़ गया जब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। हालांकि जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई के बाद तीनों लड़कों को छोड़ दिया। दरअसल रविवार की शाम सन्नी एवं उसके कुछ अन्य साथियों के द्वारा एन एच पर बाइक चलाते हुए हथियार के प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल हुआ था।

इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया के प्रशिक्षु डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने सबों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद पता चला कि सभी आरोपी छात्र राजू 99 नामक एक यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे. जिसमें नकली हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि सभी लड़कों ने 50 रुपये में खिलौने की दुकान से नकली हथियार लिया था और उसका प्रदर्शन करते हुए वीडियो बना रहे थे । बाद में पुलिस के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए चालान काटकर सभी लड़कों को रिहा कर दिया गया ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article