सोन नदी से बालू का उठाव कर रहे बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जपला-दंगवार मुख्य पथ के बड़ेपुर सोननदी घाट से अवैध रुप से बालू का उठाव कर रहे बालू लदे तीन ट्रैक्टर को हुसैनाबाद थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी कर पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गये तीनों ट्रैक्टर की जब्ती सूची बनाकर खनन विभाग मेदिनीनगर को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग द्वारा जुर्माना लगाने के बाद ही ट्रैक्टर को छोड़ा जायेगा। अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ अब लगातार अभियान चलाया जायेगा। देवरी, दंगवार, बुधुआ आदि बालू घाटों पर पुलिस की नजर है।