लातेहार में टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
लातेहार में टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर समेत तीन उग्रवादियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में हेरहंज का रहने वाला टीपीसी का सब जोनल कमांडर परमेश्वर गंझु, बलबल बालूमाथ निवासी छोटू गंझु और तिलैयादामर चंदवानिवासी सुजीत गंझु शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी हथियार, टीपीसी का हस्तलिखित परचा के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि टीपीसी के उग्रवादी कुछ संवेदकों से लेवी लेने के लिए चंदवा के तिलैयादामर गांव में जमे हैं। इस सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर मोहन पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई और तीनों उग्रवादियों को पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में परमेश्वर गंझु पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसपर लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ आदि जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गत माह चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव में पुल निर्माण में लेवी नहीं मिलने पर इन्हीं लोगों ने पोकलेन और ट्रैक्टर को जला दिया था।