छापेमारी में तीन टन कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कालुबथान थाना क्षेत्र के लेदाहरिया गांव के सतबीटिया घाट में शनिवार को एसओजी टीम ने छापेमारी कर तीन टन कोयला समेत तीन साइकिल जब्त किया। एसओजी टीम ने जब्त कोयला को कालुबथान पुलिस को सौंप दिया।कालुबथान क्षेत्र में नदी घाटों में अवैध कोयला का कारोबार धड़ले से चलाया जाता है और यह कोयला नाव के माध्यम से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के भट्टों में भेजा जाता है।