तिहरे हत्याकांड के तीन और आरोपित गिरफ्तार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र बिरबांकी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के दो और फरार अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरोपितों में सोमा बोदरा उर्फ नानू (20) और राउकन बोदरा(18) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कंरिया गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में सोमवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसनी आशुतोष शेखर ने बताया कि अड़की थाना कें बिरबांकी गांव के तीन युवक महेंद्र मुंडा, दुगा मुंडा और मुड़का मुंडा लापता हो गये थे। 24 नवंबर को पुलिस ने तीनों का शव बरामद किया था और इस कांड में सलिप्त तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन सोमा बोदरा और राउकन बोदरा फरार थे। एसपी को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उसे कुरिया गांव से गिरफ्तार कर लिया।
Share This Article