कुरियर वाले के साथ लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग धरे गए

City Post Live

कुरियर वाले के साथ लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग धरे गए

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनकनगर हैसल साइड में डॉटजॉट कुरियर (डीटीडीसी) के डिलिवरी मैन से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि चार जुलाई को तीन अज्ञात अपराधियों ने कुरियर (डीटीडीसी) के डिलिवरी मैन से लूटपाट की थी। इसके लिए अपराधियों ने गलत पता दिया था। कुरियर वाले को फ्लिपकार्ट के माध्यम से मोबाइल फोन से आर्डर देकर पिस्कामोड़ के जनक नगर में बुलाया गया। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कुरियर वाले को बार-बार फोन कर अलग पता बुलाते हुए उसे डैम साइड बुलाकर हथियार के बल पर डिलिवरी थैला और उसमें रखे डिलिवरी सामान को लूट लिया गया था। घटना के बाद मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली डीएसपी अजीत विमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग और स्थानीय गुप्तचरों के सहयोग से मोबाइल नंबर की  पहचान की। इसके बाद नाबालिग मोबाइल धारकों को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर कुरियर बैग व बैग के सामान और घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर बरामद किया गया। इस मामले में तीन नाबालिग को पकड़ा गया है। तीनों को बाल सुधार गृह डुमरदगा भेज दिया गया।

Share This Article