तीन हार्डकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, तीनों भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर थे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलनिया गांव निवासी सूबेदार यादव. मनदीप यादव एवं लूटआ थाना क्षेत्र अंतर्गत असुरा गांव निवासी शशि मांझी ने एडीजे सुशील मानसिंह खोपड़े एवं पुलिस महा निरीक्षक मगध प्रमंडल राकेश राठी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। तीनों नक्सली भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर थे। इन्होंने नक्सली संगठन को छोड़कर समाज के मुख्य धारा में शामिल हो गए। नक्सलियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुख्यधारा से भटक कर नक्सली संगठन में शामिल हुए थे ।

वहां जाने के बाद नक्सली संगठन की सच्चाई की जानकारी मिली। वहां बराबर प्रताड़ना झेलना पड़ता था। बता दें नक्सलियों का अपराध गया जिला के भिन्न-भिन्न थाना में दर्जनों कांड में वांछित हैं। वही सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत मिलने वाली नक्सलियों की सभी लाभ शीघ्र मिलेगा। तथा पुनर्वास योजना के तहत प्रतिमाह 4 हजार रुपया की दर से 3 साल तक एक लाख 44 हजार खाते में जमा किया जाएगा । साथ ही कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए साधन मुहैया कराया जाएगा।

Share This Article