नालंदा में रहस्यमयी तरीके से तीन बच्चियां हुई गायब, इलाके में मचा हड़कंप 

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां रहस्यमयी तरीके से तीन बच्चियां गायब हो गई है. जिसका सुराग पुलिस लगाने में जुटी है. पूरा इलाका जहाँ एक ओर कृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर उत्साह में था, वही भागन विगहा थाना क्षेत्र के खाजे एतवारसराय इलाके के एक ही घर की तीन बच्चियां रहस्यमयी तरीके से अचानक गायब हो गयी। घटना के सम्बंध में बच्चियों के परिजनों ने बताया दो बहनें और एक भतीजी जन्माष्टमी पूजा को लेकर अपने घर से एक साथ सोहसराय बाजार समान खरीदने 4 बजे घर से निकली।

जिसके बाद अभी तक घर नहीं लौटी। हालांकि ज्यादा देर होने के बाद परिजनों के मन में तरह तरह से सवाल उत्पन्न होने लगे. जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से हर जगह परिवार के यहां काफी खोजबीन की. लेकिन तीनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका। परिजनों के द्वारा इसकी लिखित सूचना एसपी नालन्दा और भागन विगहा थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार, भागनविगहा थानाध्यक्ष अमरेश सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला  जा रहा है।

डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया कि हमारे संज्ञान में तीन बच्चियों का घर से बाजार जाने के क्रम में गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच चल रही है। हालांकि डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने भी बच्चियों के गायब होने के पीछे से पर्दा उठाने में परहेज करते नजर आए। तीनों बच्चियों के गायब होने की सूचना के बाद पूरे इलाके और परिजनों में मायूसी देखी जा रही है, वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article