तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बाइक जब्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा : खुद को बैंक पदाधिकारी बताकर विभिन्न राज्यों के बैंक खाताधारकों से उनके एटीएम का गुप्त कोड पूछ कर खाताधारकों के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले तीन कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपितों में टाउन थाना क्षेत्र के चैंगायडीह निवासी सफीउद्धीन अंसारी, आसिक अली और मौंगरायडीह का सफाकुल अंसारी हैं। पुलिस ने सफीउद्धीन अंसारी के पास से एक स्कॉर्पियो और सफाकुल अंसारी के पास से एक बाइक जब्त की है। इसके अतिरिक्त उनके पास से कई मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किये गये हैं। गिरप्तार अपराधी खुद को बैंक पदाधिकारी बताकर विभिन्न राज्यों के बैंक खाताधारकों से उनके एटीएम का गुप्त कोड पूछ कर खाताधारकों के खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करते थे।

Share This Article