क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लाखों की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में प्रशांत दरेकर, सार्थक प्रसाद और जयेश कुमार हैं। गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत और सार्थक मुम्बई में रहता था जबकि उमेश झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, नौ अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है। साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि प्रताप बेकेटा चेकुरी के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से चार लाख 41 हजार 742 रुपये की अवैध रूप से साइबर अपराधियों ने निकासी कर ली थी। इस घटना को 14 से 22 मई के बीच अंजाम दिया गया था। इस संबंध में साइबर थाने में तीन जून को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर मामले का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीक का इस्तेमाल कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन तीनों ने बताया कि गेस्ट हाउस में सुपरवाइजर का काम करने वाले गिरफ्तार जयेश कुमार द्वारा उन लोगों को प्रताप का क्रेडिट और डेबिट कार्ड का नंबर अवैध तरीके से उपलब्ध कराया गया था। प्रशांत और सार्थक के कहने पर प्रताप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आया ओटीपी बता दिया गया, जिस पर लाखों का मोबाइल 10-15 हजार में बेचा जा रहा था। यह विज्ञापन देखकर हजारों लोग इनको ऑनलाइन इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर ऑर्डर देते थे। डीएसपी ने बताया कि इनके द्वारा फर्जी क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन एमेजोन पर ऑर्डर फ्लैश किया जाता था। साथ ही ऑर्डर की कॉपी इंस्टाग्राम पर ग्राहकों को भेजकर समझाया जाता था कि आपका ऑर्डर कुछ दिनों में आ जायेगा। इस तरह से इन लोगों ने अन्य लोगों को भी ऑनलाइन इंस्टाग्राम, मोबीक्विक और पेटीएम का प्रयोग करते हुए लाखों रुपये की ठगी की है। छापेमारी टीम में रामनारायण सिंह, कुमार विभूति, कुमार सौरभ, अजय कुमार झा आफताब आलम, श्याम कुमार साहू और नरेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।