लगातार तीन बम धमाकों से दहल उठा इलाका, भारी मात्र में बमों की बड़ी खेप बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों लगातार बम धमाके और बमों की बड़ी खेप मिलने का सिलसिला जारी है. पहले पटना फिर नालंदा और अब रोहतास में हुए बम धमाकों ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है. मंगलवार को रोहतास जिले के सासाराम मे दिन-दहाडे एक रिहायसी ईलाके में तीन बम ब्लास्ट किये गए. जिससे ईलाके मे दहशत फैल गयी. घटना दरिगाँव थाना ईलाके के कादिरगंज की है. जानकारी के मुताबिक सासाराम जिला मुख्यालय से सटे कादिरगंज मे अचानक तीन बम ब्लास्ट की घटना हुई. वही बम बलास्ट की जगह से से 5 जिन्दा सुतनी बम, 5 पाईप बम, दो पिस्टल, 24 कारतूस, 20 से अधिक डेटोनेटर साथ ही फ्यूज बरामद किया गया है. इतना ही नहीं मौके से कुछ ख़ुफ़िया कागजात भी बरामद हुए हैं. जिसमें पते के साथ बहुत कुछ लिखा है. हालाँकि पुलिस कागजातों के विषय में खुलासा करने से इंकार कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का खुद जायजा लिया. साथ ही जांच के आदेश भी जारी किया है. गौरतलब है कि इसी ईलाके में पहले भी सुतली बम मिले थे. जिसके बारे में बताया गया था कि ये नक्सलियों का काम है. वही एक बार फिर भारी मात्रा में बमों की बड़ी खेप और सीरियल बम बलास्ट ने इलाके में सनसनी मचा दी है. घटना के विषय में एसपी सत्यवीर सिंह ने आशंका जतायी है कि इस बार भी घटना को अंजाम नक्सलियों ने ही दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का काम नक्सली ही कर सकते हैं. उन्होंने अनुमान के तौर पर कहा है कि संभवत: नक्सली संगठन लेबी वसूलने के लिहाज से ये बम और असलहे कही डिलीवरी करने के दौरान ये बम फट गए और नक्सली बाकि बमों को छोड़ फरार हो गए. एसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहन जांच कर रही है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट