जामताड़ा में टीएमसी नेता हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता बलराम सिंह हत्याकांड मामले में चितरंजन की पुलिस ने उसकी पत्नी किरण देवी के फर्द बयान पर चितरंजन के ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चितरंजन एरिया पॉच निवासी मुकेश वाल्मीकि फतेहपुर निवासी अजय मंडल उर्फ गंगू हिल कॉलोनी चीरेका कर्मी राहुल कुमार सिंह को चितरंजन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि शुक्रवार की शाम को टीएमसी नेता बलराम सिंह की हत्या गोली मारकर चितरंजन के साथ जीएसडी गोदाम के समीप उस वक्त कर दिया गया था। जब वो जीएसडी गोदाम के गेट से निकल कर अपने घर मालबोहल जा रहा थे। इस बाबत चितरंजन सीआई यतींद्र नाथ ने बताया कि उक्त हत्याकांड मामले का खुलासा जल्दी कर दिया जाएगा।। सभी पहलुओं पर गहन छानबीन जारी है।