City Post Live
NEWS 24x7

आईओसीएल तेल पाईप लाईन काटकर तेल चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा आईओसीएली तेल पाईप लाइन काट कर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया गया है कि 17 मार्च को मुरहू थाना क्षेत्र के हस्सा वन टोली गांव के निकट अपराधियों द्वारा पाईप लाईन काटकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया, इस संबंध में तकनीकी सहयोग की मदद से इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी कर मुरहू थाना क्षेत्र से नील फैक्ट्री के पास से कांड में प्रयुक्त गाड़ी और तेल पाईप लाईन को कटिंग कर तेल चोरी करने में प्रयुक्त कई सामानों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

छापामारी में एक अभियुक्त इंदु हस्सा पूर्ति के घर से एक किलोग्राम अवैध अफीम भी जब्त किया गया और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। वहीं मामले में खुदिया मुंडू, पवन कुमार और फिरोजखान को गिरफ्तार किया गया है। पवन साहेबगंज जिले का रहने वाला है, जबकि फिरोज खान पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है। इनके पास से एक कार, हेक्स ब्लेड, लोहे का छेनी, हथौड़ी, वेल्डिंग मशीन, सिल्वर रंग का हैंडल लगा मोटर सार, लोहे का रेती, रबर का बेट लगा खुरपी, पैन कार्ड, एटीएम, चेकबुक, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, तीन मोबाइल, ड्राइविंग लाईसेंस समेत अन्य सामान जब्त किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.