जमीन विवाद में मिली जान से मारने की धमकी, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पर लगा आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : जमीनी विवाद इनदिनों बिहार में आम बात हो गई है. कभी जमीन के लिए लाठी चलते हैं कभी बन्दुक. एक और ताजा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ का सामने आया है. बताया जाता है कि कृष्णगढ़ निवासी अनिल सिंह के बेटे अश्वनी सिंह बंटी ने पिछले महीने सीतारामपुर वार्ड 6 के जनार्दन पाठक से 11 कट्ठा जमीन खरीदा था, जमीन का मोटेशन एलटीसी कवाला शुद्धि पत्र जनार्दन पाठक के नाम से है, अपनी निजी अमीन के साथ जनार्दन पाठक और जमीन के खरीददार अश्वनी सिंह बंटी 23 सितंबर को जमीन की मापी के लिए जगह पर पहुंचे. जमीन खरीददार अश्वनी सिंह बंटी ने आरोप लगाया है कि जैसे ही जमीन की मापी शुरू हुई नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह और उसके दो बेटे उसके साथ मारपीट करने लगे और जमीन का नापी नहीं होने दिया. इस बीच पुलिस को फोन किया गया मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई.
अश्वनी सिंह बंटी ने बताया कि 2001 में अरुण कुमार से जमीन जनार्दन पाठक ने खरीदी थी. जमीन का सारा कालजा जनार्दन पाठक के नाम से है, बावजूद इसके पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह दबंगई दिखा रहे हैं. अश्वनी सिंह बंटी ने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की मिलीभगत से अरुण सिंह उसे जान मारने की धमकी दे रहे हैं और जमीन की नाप नहीं होने दे रहे. एनआर कटने के बाद भी जमीन की मापी में समस्या आ रही है. जिसे अंचलाधिकारी और पुलिस दूर नहीं कर पा रही है. अश्वनी सिंह बंटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिलाधिकारी प्रणव कुमार को दिए आवेदन में इसका जिक्र किया है.
भागलपुर से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट