सिटी पोस्ट लाइव: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों को सरकारी योजना से उपलब्ध होने वाली मध्यान भोजन के बदले अनाज वितरित होने वाली. करोड़ रुपये मूल्य के अनाज का बड़ा गड़बड़झाला कटिहार में देखा जा रहा है. सरकारी गोदाम से विद्यालय तक चावल पहुंचाने वाले संवेदक के साथ-साथ कटिहार मध्यान भोजन कार्यालय सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है. शिक्षा विभाग द्वारा बारसोई प्रखंड के मध्यान भोजन के संवेदक को विद्यालय के लिए वर्ष 2020 के कोरोना महामारी के दौरान मई-जून और जुलाई माह के 4 हजार 988 हजार क्विंटल चावल विद्यालय को आवंटित हुई थी.
अगस्त-सितंबर माह के लिए भी चावल आवंटित की गई. अक्टूबर नवंबर माह में 2616 क्विंटल चावल का उठाव किया गया. इन सात माह में कई हजार क्विंटल चावल विभाग द्वारा विद्यालय को आवंटित की गई. जिनमें विद्यालय तक महज 4 हजार क्विंटल के करीब ही चावल विद्यालय को संवेदके द्वारा पहुंचाया गया. बाकी चावल को कालाबाजारियों के हाथों बेच दी गई. जिसका कोई लेखा-जोखा विभाग को संवेदक द्वारा नहीं उपलब्ध हुई. जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ों रुपए के करीब आंकी जा रही है.
कटिहार के बारसोई प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलोर के मो. वशिम आलम बताया कि वर्ष 2020 में मई जून जुलाई तीन माह का चावल 26 कुंटल संवेदक द्वारा दिया गया था. उसके बाद दिसंबर माह में दिया गया है. बाकी पांच माह का चावल नहीं मिला. वहीं, मदरसा के सहायक शिक्षक ने नदीम अंसारी ने बताया कि वर्ष मई जून जुलाई में कोई भी चावल नहीं मिला है. अगस्त सितंबर अक्टूबर-नवंबर दिसंबर पांच माह मे 16 सौ 62 किलो ही चावल मिला है. लगभग सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों ने वर्ष 2020 के सात माह मे थोड़े बहुत चावल मिलने की बात कही है.
किसी ने भी सात माह का चावल मिलने की बात से इनकार किया. विद्यालय के प्रचार्य ने चावल की उपलब्धता को लेकर दी जाने वाली प्रपत्रक संवेदक को दिया ही नहीं क्योंकि संवेदक द्वारा विद्यालय को चावल जब उपलब्ध ही नहीं कराया तो कटिहार मध्यान भोजन कार्यालय द्वारा संवेदक को भाड़े के रूप में लाखों रुपये भुगतान कैसे कर दी गई? इसके लिए किसी तरह की जांच नहीं कराई गई. जिस वजह से कटिहार मध्यान भोजन कार्यालय सवालों के घेरे में खड़ा है. मामले को लेकर के कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी अभी भी जांच का हवाला दे रहे है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट