दरभंगा पुलिस की ये पुलिसिंग आपको कर देगी हैरान, जानिए क्या है?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में एक बार फिर से पुलिसिंग का एक नया रूप सामने आया है.देशभर में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच यहां 4 साल के बच्चे के जन्मदिन पर केक खरीदने निकले पिता को दरभंगा की यातायात पुलिस ने रोक लिया. कोरोना के खतरे और लॉक डाउन का हवाला देकर घर वापस भेज दिया. लेकिन इसके बाद जो कुछ पुलिस ने किया उसे यह परिवार कभी भुला नहीं पायेगा.
अपने बेटे के जन्मदिन पर बिना केक के घर लौटे पिता दुखी और निराश थे.पुलिस के प्रति उनके मन में घृणा का भाव पैदा हो रहा था.ये कैसी पुलिस है, जो भावनाओं की कद्र नहीं करती. लेकिन देर शाम उनके हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब, उन्हें रोकने वाले पुलिसकर्मी ही हाथों में केक लेकर उनके घर जा पहुंचे. बच्चे के साथ न केवल जन्मदिन का केक काटा, बल्कि चॉकलेट भी गिफ्ट में दिया.
दरभंगा शहर के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार गुप्ता के पुत्र वेद गुप्ता का चौथा जन्मदिन था .कोरोना बंदी की परवाह किये बिना बच्चे के पिता जन्मदिन के लिए केक खरीदने सड़क पर निकले. इस दौरान यातायात थाना प्रभारी जय नंदन प्रसाद ने उन्हें रोका और बाहर निकलने के साथ पूरा पता पूछने के बाद कोरोना बंदी का हवाला देकर वापस घर भेज दिया. बिना केक ख़रीदे पिता निराश होकर घर लौट गए, लेकिन डंडे का खौफ दिखाकर घर भेजने वाली पुलिस देर शाम अचानक उनके घर केक लेकर पहुंच गई तो सब हैरान हो गए.
बर्थ डे ब्वॉय को पुलिसवालों के सामने आया. पुलिस वालों के साथ बच्चे ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. पुलिस के लोग बच्चे के लिए केक के साथ कैंडल, गुब्बारे और गिफ्ट में कुछ चॉकलेट भी लेकर पहुंचे थे.दरअसल ये सबकुछ एसपी बाबू राम के निर्देश पर किया गया. दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बच्चे की ख़ुशी के लिए ऐसा किया गया, ताकि बच्चे में निराशा का भाव नहीं रहे. पुलिस के इस काम से पुलिस पब्लिक मित्रता को काफी बल मिलेगा और पुलिस के प्रति लोगों का और विश्वास भी बढ़ेगा.