थानेदारों को निशाना बनाता था पटना का ये जालसाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नवनीत कुमार पांडेय नमक जालसाज ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है.सबसे ख़ास बात इस जालसाज के निशाने पर थानेदार ही होते हैं तेज तर्रार पुलिस अफसर भी इसके झांसे में आ चुके हैं.ज्यादातर ये नए थानेदारों को ये टारगेट करता है.पूर्व DGP पीके ठाकुर को अपना पिता बताकर यह कई बड़े बड़े काम पुलिसवालों से करवा चूका है. पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो के नाम को भी बेचने की कोशिश की. खुद को उनका खास बता ये कुछ थानेदारों से काम निकलवाने की कोशिशों में था. पर उसके पहले ही SSP को इसके बारे में भनक लग गई. उन्होंने सीधे फोटो के साथ 15 दिसंबर को जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट करते हुए एक लेटर ही जारी कर दिया.

 

नवनीत कुमार पांडेय ने अपना प्रभाव सिर्फ थानेदारों पर ही नहीं बना रखा था.इसका प्रभाव कुछ IPS अफसरों पर भी था। गया में रह चुके एक IPS अधिकारी से नवनीत कुमार पांडेय की काफी बनती थी.दोनों के बीच का तालमेल बड़ा जबरदस्त था. IPS अधिकारी के माध्यम से इसने अपने कई काम कराए. सूत्र की माने तो इसके एवज में नवनीत ने अपनी तरफ से लाखों रुपए के कीमत की एक बड़ी लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है! बात थोड़ी पुरानी है.सूत्र बताते हैं कि काली कमाई करने वाले बिहार के कई अफसरों को इसने दूसरे शहरों में बड़ा इंवेस्टमेंट करवा रखा है. खासकर नोएडा और बेंगलुरु में इसने काली कमाई करने वाले अफसरों को अच्छी खासी प्रॉपर्टी दिलवा रखी है.

 

पटना के बड़े स्कूलों में एडमिशन से लेकर छोटे-बड़े कॉन्ट्रैक्ट मैनेज करवाने में इसका बड़ा रोल रहता है. हथियारों के लाइसेंस की बात हो या फिर बॉडीगार्ड दिलवाना, इसमें भी यह पीछे नहीं रहता. इसने पटना पुलिस के अंदर अपनी ऐसी पकड़ बनाई कि कोर्ट में स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट फ़ाइल करवाने के लिए इसने ही पैरवी कर के अपने खास वकील को रखवाया.थानेदार से लेकर अलग-अलग पुलिसकर्मियों को बेहतर जगह पर ट्रांसफर-पोस्टिंग करवा देने का झांसा देता है. इस शातिर का नाम नवनीत कुमार पांडेय है. पटना जिले के ही बिहटा थाना के तहत घोड़टाप का रहने वाला है. इसके पिता का नाम सुशील सिंह है.

Share This Article