बिहटा में अमहरा के आईडीबीआई बैंक के एटीएम को चोरों ने बनाया अपना निशाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के आसपास में लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है पटना पुलिस एक घटना को सुलझा नहीं पाती कि चोरों के द्वारा दूसरे घटना को अंजाम दे दिया जाता है ताजा मामला पटना के सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा से है जहां देर रात चोरों ने आईडीबीआई बैंक के एटीएम को ही उखाड़ कर आराम से फरार हो गए।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा के अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा का एटीएम में बीते देर रात चोरों ने चोरी करने के इरादे से अंदर घुसा । लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हुए जिसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर अपने साथ चलते बने। इधर जब अगले दिन सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा बैंक के अधिकारियों और अन्य कर्मियों को पता चला की आईडीबीआई बैंक के एटीएम में चोरी हो गई है तो तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।

वही अमहरा स्थित आईडीबीआई शाखा के बैंक मैनेजर सानू कुमार ने बताया कि अमहरा के ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की शाखा के एटीएम में चोरी हुई है और चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एटीएम मशीन में लगभग ₹6लाख नगद रुपये रखे हुए थे। फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटाथानाअध्यक्ष ऋतुराज सिंह सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गया है साथ ही फराज चोरों की गिरफ्तारी में पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर जुटी हुई है. वैसे आपको बता दें कि यह कोई नई घटना नहीं है इससे पहले भी पटना से सटे फुलवारीशरीफ में बीते दिनों चोरों ने 25लाख रुपए कैसा समेत एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए थे चोर। जिसमें पुलिस इस मामले को अभी तक सुलझा नहीं पाई थी कि यह दूसरा घटना अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा डाली है।

वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमहरा स्थित आईडीबीआई शाखा के एटीएम मशीन को चोरों ने उखाड़ कर चोरी कर ले भागे हैं फिलहाल बैंक के मैनेजर के द्वारा जानकारी मिली है कि मशीन में लगभग ₹6लाख नगद रुपये थे साथ ही बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी को भी चोरों ने तोड़ डाला है फिलहाल बैंक के अंदर और एटीएम मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चोरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

Share This Article