सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी स्तिथ ऐतिहासिक धूप घड़ी की चोरी हुई त्रिकोणीय प्लेट को रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के तत्परता से डेहरी पुलिस ने बरामद कर लिया. त्रिकोणीय प्लेट को चोरों ने महज दो हजार रुपए में बेचा था. इस बात की जानकारी रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने धूप घड़ी स्थल पर प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया की धूप घड़ी के त्रिकोणीय प्लेट की बरामदगी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले के उद्भेदन करने के लिए डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवजोत सिम्मी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की गई.उन्हों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मोहन बिगहा मुहल्ले के एक कबाड़ की दुकान पर इस धूप घड़ी की प्लेट शंकु की खरीद-बिक्री हो रही है.पुलिस त्वरित करवाई करते हुए मौके से माणिक चंद गुप्ता को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी ने बताया की एक अन्य व्यक्ति ने दो हजार रुपए में उससे ये शंकु बेचा था.मालूम हो कि इस धूप घड़ी की त्रिकोणीय प्लेट की सुई शंकु को चोरों ने 8 फरवरी की रात्रि शहर के हाई सिक्योरिटी जोन से चुरा लिया था. जिसके बाद शहरवासियों ने इस घड़ी की बरामदगी की मांग थी.मामले की गंभीरता को देखकर रोहतास एसपी आशीष भारती ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित किया था.डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली गई. शहर के सभी कबाड़खानों पर लगातार छापेमारी की गई. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की गई. पुलिस ने इस मामले की अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और धुप घड़ी की प्लेट बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई.
धूप घड़ी का निर्माण 1871 ईस्वी में ब्रिटिश काल में हुआ था रोहतास जिले में जब सोन नदी पर बांध और नहरों की खुदाई का कार्य शुरू हुआ उसी समय सिंचाई विभाग द्वारा एक यांत्रिक कार्यशाला का निर्माण किया गया था. इस कार्यशाला में हजारों मजदूर काम करते थे मजदूरों को समय का ज्ञान हो इसलिए धूप घड़ी का निर्माण कराया गया था मजदूरों को कार्यशाला समय से पहुंचने उनके भोजन अवकाश और छुट्टी का ज्ञान इसी धूप घड़ी से समय देखकर किया जाता था. धूप घड़ी जो धूप से चलती थी. घड़ी को एक चबूतरे पर स्थापित किया गया था. घड़ी की बीच में धातु की त्रिकोणीय प्लेट लगी हुई थी. जिस पर नंबर अंकित थे. जिसे नोमन कहते हैं. दिन में जैसे सूरज पूर्व से पश्चिम की तरफ जाता है वस्तु की छाया पश्चिम से पूर्व की तरफ चली जाती है. जिससे समय का ज्ञान होता था.
धूप घड़ी स्थल पर होगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया की धूप घड़ी की सुरक्षा को लेकर यांत्रिक कार्यशाला के अधिकारियों से बात हुई है. उनसे सीसीटीवी कैमरे,लाइट,दरवाजे समेत अन्य सुरक्षा के उपाय करने को कहा गया है.
पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत
ऐतिहासिक धूप घड़ी के शंकु के बरामदगी पर रोहतास के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने एस आईटी के टीम को सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया.जिसमे डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, सुभाष कुमार, विकाश कुमार, धनराज सिंह, सिपाही राजीव कुमार राय, सिपाही राजकिशोर सिंह, सिपाही उमेश कुमार शर्मा, चालक सर्वजीत कुमार और चालक रौशन कुमार शामिल हैं.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट