सिरका परियोजना के लैब रूम में चोरों ने की सेंधमारी

City Post Live

सिरका परियोजना के लैब रूम में चोरों ने की सेंधमारी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोयलांचल क्षेत्र के कार्यालयों में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कभी वर्कशॉप तो कभी लैब रूम को अपराधियों और चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार रात सिरका कोलियरी के लैब रूम में घटी। यहां चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। कोयले की जांच के लिए बनाए गए लैब में पड़े कीमती बिजली केबल को चोर वेंटिलेटर के रास्ते से ले गये। यहां तैनात सीसीएल गार्ड फारुख ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सिरका कोयला लैब के पीछे कुत्तों के भौंकने और कुछ आहट सुनाई पड़ी। उक्त स्थल पर पहुंचकर देखा कि मोटर चलाने वाला लगभग 50 फीट कॉपर केबल कोयला लैब कमरे के पीछे पड़ा हुआ था। जिसे जब्त कर सुरक्षा पोस्ट लाया गया। इससे पहले अपराधी वहां से फरार हो चुके थे। सिरका परियोजना के कोयला लैब कमरे में सेंधमारी को लेकर रामगढ़ पुलिस को खबर दी गई है।

TAGGED:
Share This Article