सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा ज़िले में अब चोर सरकारी अधिकारी को भी नहीं बख्श रहे हैं, ताज़ा मामला हरनौत प्रखंड का है जहां अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह के सरकारी आवास का ताला तोड़ चोरों ने लैपटॉप, एलईडी, जेवरात समेत दस लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. दरअसल अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व इमरजेंसी में पटना चले गए थे.
वहां से लौटने के बाद आज दिन में जब अपने आवास आए तो वहां सभी कमरे का ताला टूटा पाया. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी की वारदात हरनौत थाने से महज 50 मीटर दूरी पर घटी है. यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि चोर अब सरकारी पदाधिकारी को भी नहीं बख़्श रहे हैं और उन्हें भी निशाना बनाया है. इस मामले में हरनौत थाने में उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट