चोर गैंग का पर्पदाफाश,10 महीने में 11 वारदातों को दिया था अंजाम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना पुलिस ने एक ऐसे लूटेरा गिरोह को धर दबोचा है जो वैशाली जिला से पटना में आकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम.चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर वैशाली भाग जाते थे. चोरी की वारदातें पटना के अंदर बढ़ती चली जा रही थी. मगर, वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे थे.कई महीनों की मेहनत के बाद पटना पुलिस को अब जाकर सफलता हाथ लगी है.

वैशाली और पटना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद गंगा ब्रिज, देसरी और लालगंज इलाके में छापेमारी कर 4 अपराधियों को धर दबोचा गया.पकडे गए लोगों में तीन अपराधी और एक इनसे चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वेलर है. इनके पास से बड़े स्तर पर चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मनोज साह, प्रमोद साह, पिंटू साह और संतोष साह शामिल है. देसरी में संतोष साह को पकड़ा गया है, जो राज ज्वेलर्स का मालिक है.चांदी का छबका 4 पीस, चाभी रिंग 3 पीस, चांदी की चुड़ी 4 पीस, चांदी मछली एक पीस, चांदी की एक पीस चुनौटी, चांदी का पान 5 पीस, 300 ग्राम के चांदी की कसैली 5 पीस, चांदी की अंगुठी 2 पीस, चांदी का ग्लास दो पीस, 20, 500 कैश, मोती की एक माला, 5 पीस साड़ी, लहठी का सेट, 3 पीस घड़ी और कई दूसरे कीमती सामान को गिरफ्तार सोनार के पास से बरामद किया गया है.

शास्त्री नगर के थानेदार रामशंकर सिंह के अनुसार मनोज और प्रमोद गैंग चलाते हैं. इस गैंग ने पिछले 10 महीने में 11 बार अकेले शास्त्रीनगर थाना के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पिछले साल इस गैंग ने ही एसके पुरी थाना इलाके में भी बड़ी चोरी की थी. जांच करते हुए शास्त्री नगर थाना की पुलिस को एक जगह पर CCTV का फुटेज हाथ लग गया था. इस गैंग ने एक ही तरीके से सभी जगहों पर चोरी की थी. जिन घरों में लोग रहते थे, उनके खाली कमरों को ये टारगेट करते थे. उस कमरे की खिड़की को स्क्रू ड्राइवर से खोल देते थे. इसके बाद अंदर घूस कर ज्वेलरी और कैश पर अपना हाथ साफ कर लेते थे.

Share This Article