पटना में ज्वेलरी की दुकान से लाखों की चोरी कर फरार हुआ चोर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भुतनाथ इलाके से एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों की चोरी कर, चोर पुलिस की नजर से भाग निकले. आये दिन ऐसी खबरें आती ही रहती है. आचार संहिता लागू होने से पुलिस हरकत में आ चुकी है फिर भी अपराधी पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहे हैं.

खबर की माने तो जिस दुकान में चोरी हुई उसका नाम ओम साईं ज्वेलर्स है, और चोर उस दुकान से 20 लाख रूपए की ज्वेलरी के साथ-साथ नगद भी उड़ा ले गयें. दुकानदार का कहना है कि लगभग 10 दिन पहले भी चोरों ने दुकान से चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन वे नाकामयाब रहे थे.

लेकिन इस बार वे चोरी करने में कामयाब रहे. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर इस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है और इस तरह के मामले आने से सतर्क हो गयी है.

Share This Article