सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया में एक अजीबो-गरीब चोरी और चोर के पकडे जाने का मामला सामने आया है.पकड़ा गया चोर नाबालिग है.बच्चे ने अपने शौक पूरा करने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. नाबालिग बच्चे को महंगे मोबाइल रखने का शौक था, जिसको पूरा करने के लिए उसने कई दिनों से बंद पड़े अपने पड़ोसी रिश्तेदार के घर में घुसकर अलमीरा में रखें डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर लिए. पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. नाबालिग ने अपने घर के भूसे में छिपाकर रखे थे 78 हजार रूपये जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
चोरी के बाद नाबालिग चोर ने 20 हजार रुपये का महंगा मोबाइल खरीदा था. बच्चे पर शक तब हुआ जब वह घर के बगल के ही स्कूली बच्चों को एक 1-1 रुपये का नोट बांट रहा था. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उसने पीड़ित मकान मालिक से संपर्क किया.पीड़ित ने बताया कि चोरी गए नोट में एक रुपये का एक बण्डल भी था. पुलिस ने उस नाबालिग बच्चे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना की बात काबुल कर लिया.
बोधगया के एसडीपीओ के अनुसार मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वादी के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार का 16 वर्षीय पुत्र स्कूल के पास कुछ बच्चों में एक-एक रुपये का नोट बांट रहा है. इससे पुलिस के कान खड़े हो गए. इसके बाद पीड़ित पंकज पांडेय से जानकारी ली गई तो पता चला कि उनकी आलमारी में काफी समय से एक-एक रुपये का नोट रखे हुए थे. इसके बाद कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई. तब पता चला कि यह पड़ोसी लड़के की करतूत है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.
नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसे मोबाइल खरीदना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. इसके बाद उसने कुछ दिनों से बंद पड़े पंकज पांडेय के घर में चोरी का प्लान बनाया. उसने बताया कि वह वेंटिलेटर से अंदर घुसा. आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद उसने चोरी के पैसे ही 20 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा. इसके बाद 78 हजार रुपये अपने घर में रखे भूसे में छिपा दिए.