गर्दनीबाग में स्थित महिला थाना परिसर में दोनों परिवारों के बीच लात,घूंसे,बेल्ट,जूता,चप्पल रहा लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – गर्दनीबाग महिला थाना के सामने अक्सर कांड होते रहता है लेकिन पुलिस मामले से अंजान रहती है | महिला थाना का सामने ड्रामा चलते रहता है फिर कोई भी अधिकारी बाहर नही निकलता है साफ बोल देता है की मई इस मामले से अंजान हु | आपको बताते चले किहां दो परिवार आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन थाने से बाहर निकलते ही दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बातों ही बातों में विवाद इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गए। थाना परिसर में ही दोनों परिवारों के बीच लात,घूंसे,बेल्ट,जूता,चप्पल चलना शुरू हो गया। बीच सड़क पर ही दोनों परिवारों ने जमकर उठापटक शुरू कर दी।

 

 

अपने-अपने घर लौट गए।

थाना परिसर से लेकर गर्दनीबाग मार्ग तक यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इसी बीच कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।मारपीट के बाद में दोनों परिवार अपने-अपने घर लौट गए। हालांकि इस मामले में महिला थाना या गर्दनीबाग पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है।

 

 

आपस में भीड़ गयी थी |

ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले देखने को मिला था  २ महिला आपस में भीड़ गयी थी | घंटो आपस में हाथा पाई करती हु बाल पकड़कर  एक दूसरे का खिचती रही अधिक समय तक ये ड्रामा महिला थाना के सामने चलता रहा लेकिन पुलिस बाहर नही निकली इस मामले से अंजान रही |

Share This Article