सिटी पोस्ट लाइव – गर्दनीबाग महिला थाना के सामने अक्सर कांड होते रहता है लेकिन पुलिस मामले से अंजान रहती है | महिला थाना का सामने ड्रामा चलते रहता है फिर कोई भी अधिकारी बाहर नही निकलता है साफ बोल देता है की मई इस मामले से अंजान हु | आपको बताते चले किहां दो परिवार आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन थाने से बाहर निकलते ही दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बातों ही बातों में विवाद इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गए। थाना परिसर में ही दोनों परिवारों के बीच लात,घूंसे,बेल्ट,जूता,चप्पल चलना शुरू हो गया। बीच सड़क पर ही दोनों परिवारों ने जमकर उठापटक शुरू कर दी।
अपने-अपने घर लौट गए।
आपस में भीड़ गयी थी |
ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले देखने को मिला था २ महिला आपस में भीड़ गयी थी | घंटो आपस में हाथा पाई करती हु बाल पकड़कर एक दूसरे का खिचती रही अधिक समय तक ये ड्रामा महिला थाना के सामने चलता रहा लेकिन पुलिस बाहर नही निकली इस मामले से अंजान रही |