सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले से एक खबर सामने आई है. जहां दो पत्नियों के चक्कर में पति ने खुद को मौत के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कांटा पर मोहल्ले में दो पत्नी के विवाद से डिप्रेशन में आकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि आत्महत्या के पीछे सौतन के बीच चल रहे आंतरिक विवाद से तंग आकर ऐसा कदम उठाया.
बता दें कि उमेश कुमार ने दो शादियां की थी. एक अरेंज मैरिज और दूसरा लव मैरिज. वह पहली पत्नी को छोड़कर लव मैरिज वाली पत्नी के साथ रह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पत्नियों के बीच विवाद होता रहता था. जिससे वह बहुत परेशान रहता था और डिप्रेशन में चला गया.
जिस वजह से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट