सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यह घटना जिले के परसविगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव की है. वहीं, मृतका की पहचान चैनपुरा गांव की निवासी और सीआरपीएफ के जवान की पत्नी सुषमा देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो चूका है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गयी है. फिलहाल, रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
इस मामले में बारे में बाते जा रहा है कि, सुषमा देवी अपने घर से शौच के लिए निकली थी. लेकिन, वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा छानबीन की गयी. कड़ी मशक्कत के बावजूद सुषमा देवी का कुछ पता नहीं चला. वहीं, इसके बाद सुषमा देवी के लापता होने की सूचना परस विगहा के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार को फोन के माध्यम से दी गयी. इस सूचना के बाद पुलिस उसके गांव में पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरु की गई.
पुलिस की जांच के दौरान ही वर्षो से बंद पड़े एक ईंट भट्ठा के चेंबर से युवती के कुछ कपड़े मिले. इसके बाद. खोजबीन के क्रम में हीं भट्ठा से 200 मीटर पूरब एक ग्रामीण के केबिन के समीप पुल के नीचे निर्वस्त्र हालात में उसका शव बरामद किया गया. युवती का नग्न अवस्था में शव मिलते ही हड़कंप मच गया. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के विरोध में गुस्साए लोगों ने तकरीबन आठ घंटे तक चैनपुरा मोड़ के समीप वभना – शकूराबाद पथ को जाम कर दिया. परिजन और अन्य लोग हत्यारे को चिन्हित कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. वहीं, इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सके.