सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध पर नियंत्रण लगाने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गयी है. लेकिन, प्रशासन से जुड़े लोग ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे उनके ऊपर एक के बाद एक सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, एक बार फिर से खाकी वर्दी शर्मसार हुई है. दरअसल, एक महिला SI ने हवलदार पर उसके साथ रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उसके नाम पर करीं 30 लाख का लोन भी लेने का आरोप लगाया है.
इस मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें उसने आरोप हवलदार राकेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हवलदार ने उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया है. किसी से बात करने पर भी वह मारपीट करने लगता था. इसके साथ ही कहा कि, हवलदार ने जबरदस्ती कागज़ पर हस्ताक्षर करवा कर उसके नाम पर 30 लाख का लोन भी ले लिया था. पीड़िता का एटीएम भी हवलदार ने ले रखा था.
वहीं, पीड़िता के इस बयान के बाद हवलदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, महिला का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है. इस मामले में महिला थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष अंचला कुमारी का कहना है कि फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की भी तलाश जारी है.