सिगरेट एजेंसी गोदाम से 4 लाख नगद व 38 लाख रुपये मूल्य के सिगरेट की चोरी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड स्थित चार्म्स सिगरेट के गोदाम में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना में गोदाम में रखे 4 लाख रुपये नगद व 38 लाख रुपये मूल्य के सिगरेट की चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदार सतीश कुमार द्वारा कोतवाली थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद सिटी डीएसपी सहित कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इस संबंध में चार्म्स ट्रेडर्स दुकान के मालिक पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि सुबह मकान मालिक ने फोन कर बताया कि हमारे मेन गेट पर किसी ने बाहर से ताला जड़ दिया है। इसके बाद हम और हमारा बेटा दोनों मौके पर पहुंचे। इसी बीच बेटे ने कहा कि आफिस का शटर कैसे खुला हुआ है? यह सुनते ही हम सकते में पड़ गए। दौड़ कर देखा तो पाया कि शटर के बाद चैनल गेट भी खुला पड़ा है। यही नहीं दुकान के अंदर से सिगरेट के सारे पैकेट नदारद है। सिगरेट के करीब 60 कार्टन थे, जिसे चोर चुरा ले गए।

उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को ही करीब 28 लाख रुपये का माल आया था। पूर्व से भी माल दुकान में रखा हुआ था। दुकान में करीब 4 लाख रुपये नगद रखे हुए थे। वह भी चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। अचरज की बात है कि इस रोड में दिन-रात लोगों व वाहनों का आना-जाना बना रहता है। बावजूद इसके चोरों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना समझ से परे है।

यही नहीं इस इलाके में रात के समय ही माल की लोडिंग व अनलोडिंग होती है। ऐसे में चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना पुलिस को चुनौती के माफिक हैं। वही सिटी डीएसपी पीएन सिंह ने बताया कि सिगरेट के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा जा रहा है। बहुत जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वही चोरी की इस बड़ी वारदात से टिकारी रोड एवं आसपास के दुकानदारों में आक्रोश का माहौल है। चोरी की इतनी बड़ी वारदात से दुकानदार भी सहमे हुए हैं। स्थानीय व्यवसाई रवि वर्णवाल ने कहा कि शहर में अपराध लगातार बढ़ रहा है, टिकरी रोड व्यवसायियों का इलाका है। ऐसे में कई व्यवसायियों ने अपना गोदाम बनाया हुआ है। जिसमें लाखों रुपए मूल्य के सामान रखे हुए हैं। ऐसे में इस तरह की घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।

पुलिस गश्ती के नाम पर मात्र खानापूर्ति करती है। जब हम गलती से हेलमेट भूल जाते हैं तो 1 हजार रुपये का चालान होता है। यही नहीं हम तमाम प्रकार के टैक्स देते हैं, नहीं देते हैं तो कार्रवाई होती है। साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ता है। जब इलाके में चोरी होती है तो थानाध्यक्ष के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article