पटना में बंद फ्लैट से चोरी, दिवाली की मार्केटिंग करने निकला था परिवार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :दिवाली के मौके पर चोरों ने लोगों का दिवाला निकाल दिया है.गौरतलब है कि पर्व-त्यौहार के मौके पर चोर गैंग पटना में बहुत सक्रीय है.ये चोर बंद घरों और फ्लैट को अपना निशाना बना रहे हैं. पटना के जगनपुरा इलाके में रहने वाला एक परिवार दीपावली की खरीददारी करने निकला था. जब यह परिवार वापस लौटा तो पाया कि घर में चोरी हो चुकी है.फ्लैट के ग्रिल में लगा लोहे का शिकर और उसका लॉक कटा हुआ मिला. मेन गेट का ताला भी टूटा हुआ था. बेड रूम में रखा लकड़ी का आलमीरा टूटा मिला. उसमें रखे 3 से 4 लाख की ज्वेलरी गायब मिली.

पटना के गोपालपुर थाना के तहत जगनपुरा इलाके के शेरा अपार्टमेंट में फ्लैट का लॉक तोड़ चोरी की यह वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके B ब्लॉक के फ्लैट नंबर 304 में विकास चंद्रा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं. विकास एक बड़ी मेडिसीन कंपनी के अधिकारी हैं और बनारस में पोस्टेड हैं. मंगलवार की शाम 4 बजे के करीब मौसमी चंद्रा अपने बच्चों को लेकर जगनपुरा इलाके में ही दीपावली की मार्केटिंग को लेकर निकली थीं. दो घंटे बाद शाम 6 बजे के करीब जब वापस लौटी, तब तक उनके फ्लैट में चोरी हो चुकी थी.

बेडरूम में रखे आलमीरा से सोन की चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र के साथ बना सोने का लॉकेट, सोने का कान का टॉप्स, सोने की इयर रिंग, सोने की बनी 2 पीस जिउतिया का लॉकेट और डायमंड रिंग चोर चुरा ले गये.शेरा अपार्टमेंट में कई परिवार फ्लैट लेकर रह रहे हैं.उनक कहना है कि यहाँ सिक्योरिटी के नाम पर कुछ भी नहीं है. मेंटनेंस के नाम पर हर महीने 500 रुपए हर फ्लैट वालों से लिया जाता है. लेकिन, अपार्टमेंट के कैंपस में एक भी CCTV कैमरा नहीं लगा हुआ है. कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है.

चोरी की जानकारी मिलने के बाद गोपालपुर थाना की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.पीड़ित परिवार इस जांच से संतुष्ट नहीं है.उनका कहना है कि लिखित कंप्लेन के वावजूद भी पुलिस ने ठीक से इस केस की पड़ताल नहीं की. अपार्टमेंट के पास CCTV कैमरा लगा है, जो रास्ते को कवर करता है. पुलिस चाहती तो उसके फुटेज को खंगाल कर चोरों तक पहुंच सकती थी. मगर, लापरवाह पुलिस ने ऐसा नहीं किया.गौरतलब है कि जगनपुरा के इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग भी काफी कमजोर है. चोर इसी का फायदा उठा रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी इस इलाके के एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था.

Share This Article