सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के वैशाली जिले से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां, 3 बच्चों की मां पर एक युवक का दिल आ गया. फिर क्या था, पति की अनुपस्थिति में महिला और युवक एक साथ फरार हो गए हैं. वहीं, अब पति पूरी तरह से परेशान हो चूका है. उसने अपनी पत्नी को ढूंढने का हर प्रयास किया लेकिन, अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. जिसके बाद अब पति पुलिस के पास मदद की मां कर रहा है. पति ने पुलिस की तलाशी के लिए मामला दर्ज कराया है.
पति की पहचान जिले के महुआ थाने के सिहपुर कल्याणपुर निवासी भुक्तभोगी के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर पति का कहना है कि, उसने दूर के एक युवक को अपने यहां ट्रक के खलासी का काम देकर, उसे दोस्त बना कर घर में शरण दे रखी थी. करीब एक दशक से युवक उनके घर में रहकर ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था. लेकिन अब उसका दिल मेरी पत्नी पर आ गया.पांच दिन पहले ही वह मेरी पत्नी खुशबू को किसी तरह बहला-फुसलाकर और रजामंद कर ले भागा है.
साथ ही कहा कि, दोनों के भागने के बाद उसने अपनी पत्नी को हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया. उसके 3 बाचे भी है. वहीं, अब वह पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस दोनों की तलाशी में भी जुट गयी है. लेकिन, इस घटना के बाद पूरे इलाके में इसी की चर्चा हो रही है. लोगों कह रहे हैं कि, घर में दोस्त बनकर जीवन गुजार रहा खलासी मालिक की बीवी को ही भगा ले गया.