सिटी पोस्ट लाइव : पटना एसएसपी के ऑफिस में एक मनचले द्वारा एक महिला सिपाही से छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी गलत नीयत से महिला सिपाही को टच करने का प्रयास करते हुए एसपी के आफिस में जाने का प्रयास करने लगा. महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित पीड़िता को निलंबित करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए चला गया.
महिला सिपाही ने राजधानी पटना के ही गर्दनीबाग इलाके के रहनेवाले विप्लव के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. गर्दनीबाग निवासी विप्लव कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाने में पीड़िता ने छेड़खानी, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब साढ़े चार बजे कार्यालय में मौजूद थी. उसी समय गर्दनीबाग थाने में दर्ज एक केस के सिलसिले में एक वादिनी का पति कार्यालय में आवेदन देने के लिए आया था.
कार्यालय कक्ष में दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे. पीड़िता भी कार्यालय के गेट पर खड़ी होकर किसी से बात कर रही थी. तभी विप्लव कुमार महिला सिपाही के पास खड़ा हो गया और गलत नीयत से शरीर छूते हुए कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास करने लगा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर मामले छानबीन की जा रही है. पटना एसपी ऑफिस में इस घटना के बाद अधिकारियों ने कई तरह के निर्देश दिए हैं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.