युवक को हथियार लहराना पड़ा मंहगा, जांच हुई तो हो गया आम्र्स फैक्ट्री का खुलासा
सिटी पोस्ट लाइवः शौक के लिए हथियार रखना और उसे लहराना कुछ लोगों का शगल होता है। लेकिन कई बार यह शौक इतना मंहगा पड़ जाता है जिसकी कल्पना उल्टे सीधे शौक पालने वालों ने नहीं की होती। मुजफ्फरपुर में भी एक ऐसा हीं मामला सामने आया है। युवक ने पहले हथियार लहराया, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच और पूछताछ की और बड़ा खुलासा हो गया। मामला मुजफ्फरपुर कहा है जहां ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया. युवक के हथियार लहराने वाले वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वो वीडियो वायरल हो गया.
पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के राजेपुर चैक पर विश्वकर्मा पूजा के दिन का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कार्रवाई की गई.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चैक से एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा बरामद किया है. पुलिसिया पूछताछ में उसने मिनी आर्म्स फैक्ट्री का भी खुलासा किया है. उसके बताए गए ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार एवं बम बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है.