दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद से आक्रोशित हुआ युवक, कर डाली फायरिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों से इन दिनों आपसी विवाद के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है जहां, दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद से आक्रोशित होकर बगल में रह रहे युवक ने फायरिंग कर दी. वहीं, वह गोली एक भाई के हाथ में लग गयी. यह घटना जिले के धनमा काजीचक गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो सहोदर भाई आपस में अपने ही घर में झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच बगल में रह रहे एक युवक ने फायरिंग कर दी.

इस फायरिंग में दोनों में से एक सुमन कुमार को गोली लग गयी. वहीं, आनन-फानन में सुमन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में गांव के ही लल्लू यादव पर गोली मारने का आरोप है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुमन कुमार की निशानदेही पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही गिरफ्तारी आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Share This Article