लातेहार के मनिका में महिला की लाठी और रॉड से पीट-पीटकर हत्या

City Post Live
लातेहार के मनिका में महिला की लाठी और रॉड से पीट-पीटकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के जंगुर गांव में एक महिला की लाठी और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में रविवार को पुलिस ने दो आरोपितों सूबेदार उरांव और जगमोहन उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिला के जेठ हैं। शनिवार को शिव रतिया देवी गांव में ही एक कुएं के निर्माण में मजदूरी करने गई थी। इस दौरान काम खत्म होने में रात हो गई। रात 11 बजे जैसे ही शिव रतिया अपने बेटे प्रभु उरांव के साथ घर लौटी, वैसे ही उसके दो जेठ सूबेदार उरांव और जगमोहन उरांव ने लाठी और रॉड लेकर पहुंचे व गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके जेठ शिव रतिया देवी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगा रहे थे।
Share This Article