अवैध संबंध को लेकर मर्डर, महिला एकसाथ कर रही थी दो आशिक को मैनेज

City Post Live

अवैध संबंध को लेकर मर्डर, महिला एकसाथ कर रही थी दो आशिक को मैनेज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉक डाउन के बीच एक  अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है.खबर के अनुसार लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के दामोदरपुर गांव के पास एक बगीचे में से पुलिस ने रविवार की सुबह एक युवक के शव को बरामद किया. जिसकी पहचान साबिकपुर निवासी स्व भूना सिंह के 32 वर्षीय पुत्र उदयशंकर सिंह उर्फ बौआ सिंह के रूप में की गयी.

बताया जाता है कि जिस शख्स की गला दबाकर हत्या हुई उसका गांव के एक महिला से अवैध संबंध था.बताया जाता है  महिला का पति दिल्ली में रहता है. जिस महिला से मृतक का अवैध संबंध था वो 2 बच्चों के साथ इसी गांव में रहती है. गांव वालों का कहना है कि इस हत्या के पीछ अवैंध संबंध का ही मैटर है. गांव वाला का कहना है कि जिस महिला से मृतक का अवैध संबंध था, इस महिला का एक आशिक भी है. जिसका नाम राजीव दास है. गांव वालों ने बताया कि मृतक और राजीव दास के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है.

मृतक की मां का आरोप है कि राजीव दास ने ही मेरे बेटे का कत्ल किया है. इस पूरे मामले को पुलिस खंगाल रही है.पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और बहुत जल्द आरोपी उसकी गिरफ्त में होगें.

Share This Article