ट्रेलर ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए जाम की सड़क
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जामताड़ा-गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य पथ पर बकतरफा मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह करीब सात बजे ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक चंदन रजवार (40) तैतरीयटांड गांव निवासी था। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ केदारनाथ सिंह, बीडीओ महेश्वर यादव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चंदन पिकअप वैन से धनबाद जा रहा था। इसी क्रम में बख्तरपा पर मोड़ के पास ड्राइवर ने पैसेंजर उठाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी। इससे चंदन पिकअप वैन से सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक चलते ट्रेकर से कूदकर भाग निकला। इसके बाद ट्रेलर एक घर में जा घुसा।