रुपेश हत्याकांड में तीसरे आरोपी ने किया सरेंडर, अब पुलिस को है चौथे आरोपी की तलाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: रुपेश हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की तलाश अब तक पुलिस को है. इसी क्रम में आज इस हत्याकांड से जुड़े तीसरे आरोपी पुष्कर ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पायी थी. वहीं अब इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को इससे जुड़े अब चौथे आरोपी की तलाश है. पुलिस की टीम हर तरह से अब तक इसकी जांच में जुटी है. बता दें कि, 12 जनवरी को ऋतुराज और उसके साथियों द्वारा रुपेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गयी थी.

वहीं इस मामले में जांच करने के बाद पुलिस के द्वारा यह खुलासा किया गया था कि यह एक रोडरेज का मामला है. वहीं इसे लेकर सियासी हलचल भी शुरू हो गयी थी. वहीं रुपेश के परिजन पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट भी थे और इस मामले में मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी. वहीं सीएम ने भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. फिलहाल, तीसरे आरोपी ने सरेंडर कर दिया है और अब पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुट गयी है.

Share This Article